अब छत पर उगेंगे आलू! कुफरी किरण किस्म से टेरेस गार्डनिंग में बंपर पैदावार

Image credit: Internet

छत्तीसगढ़ में अब आलू की खेती सिर्फ खेतों तक सीमित नहीं रह गई है. शहरी इलाकों में लोग टेरेस गार्डनिंग के जरिए घर की छत पर भी सफलतापूर्वक आलू उगा रहे हैं. इस ट्रेंड में कुफरी किरण किस्म सबसे बेहतर विकल्प बनकर उभरी है. महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग की एक्सपर्ट कल्पना कुंजाम के अनुसार यह किस्म छत्तीसगढ़ की जलवायु के अनुकूल है और इसे ग्रोइंग बैग या बोरे में भी आसानी से लगाया जा सकता है. कम बजट में उगने वाली यह किस्म ठंड और गर्मी दोनों मौसम में अच्छी पैदावार देती है. सही खाद-पानी और दोमट मिट्टी के साथ एक पौधे से 2 से 2.5 किलो तक ताजा आलू प्राप्त किया जा सकता है..   Read More ...

free visitor counters