VIDEO: भारतीय टीम क्यों करता है जबरदस्ती के प्रयोग, बल्लेबाज के बदले बॉलर क्यों
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मुकाबला वाइजैग में खेला गया. इस मुकाबले की भारतीय प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन गायब रहे. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को खिलाया गया. प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन के बाहर रहने की वजह बताते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें इंजरी है. लेकिन, भारतीय कप्तान की ये बात तब झूठ लगी, जब ईशान किशन मैच के दौरान मैदान पर दौड़ते और टीममेट को पानी पिलाते नजर आए.कप्तान सूर्या ने मैच के बाद कहा, ‘हमने जानबूझकर छह बल्लेबाजों के साथ उतरने का फैसला किया. हमारा लक्ष्य पांच गेंदबाजों को रखते हुए खुद को चुनौती देना था. टीम टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. हम हमारे पास कुछ दूसरे प्लेयर्स को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का विकल्प था, लेकिन हम उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. हम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हम ये देखना चाहते थे कि 180-200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो-तीन विकेट गिरने के बाद हमारी बल्लेबाजी कैसी रहती है. आपको मालूम होगा कि श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज का ही हिस्सा हैं. Read More ...
Related posts
Don't miss
Newsletter
Receive daily updates !
Sport Trending
-
VIDEO: भारतीय टीम क्यों करता है जबरदस्ती के प्रयोग, बल्लेबाज के बदले बॉलर क्यों
29-01-26 08:01:33pm
Last Comments
A writer is someone for whom writing is more difficult than it is for other people.
Riding the main trail was easy, a little bumpy because my mountain bike is a hardtail