‘Sajna Se Milne Jaana’ बजते ही भाभी जी भूल गईं दुनिया, शीशे के सामने किया दिल लूटने वाला डांस!

Image credit: Internet

जैसे ही मशहूर गाना ‘Sajna Se Milne Jaana’ बजा, भाभी जी मानो अपनी ही दुनिया में खो गईं. घर के कमरे में लगे शीशे को ही उन्होंने अपना ऑडियंस बना लिया और शुरू किया दिल लूट लेने वाला डांस. उनके एक्सप्रेशन्स, देसी अंदाज़ और मस्ती भरे स्टेप्स इतने कमाल के थे कि देखने वाले मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भाभी जी के कॉन्फिडेंस, एनर्जी और नेचुरल डांस स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सादगी में छुपा टैलेंट हो तो ऐसा—यही वजह है कि यह डांस क्लिप हर किसी का दिल जीत रही है.   Read More ...

free visitor counters