साइटिका और जोड़ों का दर्द मिटाएगा ये तेल, वैद्य राका बाबा ने बताया घर पर बनाने और लगाने का तरीका, देखें वीडियो

Image credit: Internet

बहुत से लोग साइटिका, घुटनों और जोड़ों के पुराने दर्द से जूझते रहते हैं. इसके लिए लोग अंग्रेजी से लेकर आयुर्वेदिक उपचार तक कराते हैं. इससे कई लोगों को कुछ राहत मिल जाती है और बहुत से लोगों की शिकायत जस की तस बनी रहती है. आज हम आपको आयुर्वेदिक वैद्य राका बाबा का तेल बताने जा रहे हैं जो जड़ी-बूटियों से तैयार एक विशेष घरेलू तेल होता है. यह तेल नसों से जुड़े दर्द, कमर जकड़न और घुटनों की कमजोरी में प्रभावी साबित हो सकता है. वैद्य राका बाबा ने बताया गया कि इस तेल को तैयार करने में सरसों का तेल मुख्य आधार है, जिसमें लहसुन, लौंग, धतूरा, आमी हल्दी और सोंठ जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का उपयोग किया जाता है. वैद्य राका बाबा ने वीडियो में तेल बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया है.इस तेल से रोजाना प्रभावित हिस्सों जैसे कमर, घुटने और जोड़ों पर लगभग महीने भर हल्की मालिश करने से साइटिका और जोड़ों के पुराने दर्द में राहत मिल सकती है. इससे हड्डियों में मजबूती आती है और चलने-फिरने की क्षमता में सुधार होता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर व्यक्ति की शारीरिक प्रकृति अलग होती है, इसलिए किसी भी आयुर्वेदिक या घरेलू उपचार को अपनाने से पहले चिकित्सक या अनुभवी आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है.   Read More ...

free visitor counters