कॉलेज में Pawan Singh के ‘Sorry Sorry’ गाने पर लड़की ने मचाया बवाल, डांस देख सीट से उछल पड़े लड़के!

Image credit: Internet

कॉलेज फंक्शन के दौरान जब Pawan Singh का सुपरहिट गाना ‘Sorry Sorry’ बजा, तो माहौल पूरी तरह बदल गया. स्टेज पर काली साड़ी में आई लड़की ने ऐसा जबरदस्त और एनर्जेटिक डांस किया कि पूरा कॉलेज झूम उठा. उसके डांस मूव्स इतने शानदार थे कि लड़के अपनी सीट से उछल पड़े और तालियां बजाने लगे. वीडियो देखते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस शानदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.   Read More ...

free visitor counters