लोगों ने वीडियो बना लिया तो आप भी देख लें ये सफेद उल्लू, भारत में नहीं दिखता जल्दी

Image credit: Internet

इस प्रकृति ने संसार को एक से बढ़कर एक अद्भुत चीजें दी है. प्रकृति या ईश्वर ने इंसान बनाने के साथ ही उनके संसार के लिए जरूरी एक से बढ़कर एक फल और फूल दिए. प्रकृति के जीवनचक्र के लिए उपयोगी एक से बढ़कर एक अद्भुत जीव-जंतु दिए. कई जीव जंतु तो काफी दुर्लभ होते हैं. इन्हें देखने के लिए भी लोगों में गजब उत्सुकता होती है. इसी तरह सहरसा के कपसिया गांव में एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू दिखा. यह उल्लू पूरी तरह सफेद रंग का था जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. यह उल्लू बोर्न प्रजाति का है, जो सामान्यत ऑस्ट्रेलिया, एशिया और अमेरिका के कुछ हिस्सों में इस प्रजाति का पाया जाता है. यह उल्लू भारत के ग्रामीण इलाकों में बहुत कम देखने को मिलता है. लोगों ने पहली बार सफेद उल्लू देखा. आपको बता दें कि मौसम परिवर्तन या जंगलों की कटाई के कारण वन्यजीव अपने अनुकूल सुरक्षित ठिकानों की तलाश में फिरते रहते हैं. कई बार ये अपने झुंड से बिझड़कर भी भटक जाते हैं. कई बार तमाम नदियों में मगरमच्छ और डॉलफिन जैसी मछलियां आ जाती हैं. इन्हें अजूबा और खतरनाक मानकर लोग इनका शिकार भी कर लेते हैं. इन्हें मार देते हैं. हम आपको बता दें कि सभी तरह के पशु-पक्षी और पेड़-पौधे इस धरती के लिए बहुत जरूरी हैं. ऐसे में किसी भी तरह के पशु-पक्षी, जीव-जंतु और पेड़-पौधों को नुकसान न पहुंचाएं.   Read More ...

free visitor counters