विसर्जन में बजा Khesari Lal का गाना, भाभियों ने मांग में भरा लाल सिंदूर, Blue Saree में दिखाए मूव्स

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर सरस्वती पूजा विसर्जन का एक वीडियो इन दिनों दो कारणों से चर्चा में है. पहला तो इस वीडियो में नीले रंग की साड़ी पहन भाभियों ने जबर डांस किया. दो महिलाओं को विसर्जन में नीले रंग की साड़ी में जबरदस्त डांस करते देखा गया. दोनों ने अपनी मांग और गाल में लाल अबीर लगा रखा था. दोनों ने खेसारी लाल यादव के मशहूर गाने पलंग सांगवान के पर डांस किया. उनके डांस ने लोगों का ध्यान तो खींचा लेकिन कई लोगों को ये बेहूदा भी लगा. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि सरस्वती मां के सामने ऐसा बेहूदा गाना बजाना और इस तरह से डांस करना उनका अपमान करने जैसा है. महिलाओं को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए.   Read More ...

free visitor counters