कंक्रीट के जंगल में हरियाली की सांस, तेलंगाना को मिले 6 नए नगर वन

Image credit: Internet

शहरीकरण और कंक्रीट के बढ़ते जंगलों के बीच तेलंगाना को बड़ी पर्यावरणीय राहत मिली है. केंद्र सरकार ने नगर वन योजना के तहत राज्य के तीन प्रमुख जिलों में 6 नए शहरी वनों को मंजूरी दी है. इन नगर वनों का उद्देश्य शहरों के भीतर हरित क्षेत्र बढ़ाकर तापमान में कमी लाना और लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है. मेडचल-मलकाजगिरी जिले में सबसे अधिक तीन नगर वन विकसित किए जाएंगे, जबकि आदिलाबाद और मंचिर्याल जिलों में भी हरियाली को बढ़ावा मिलेगा. ये नगर वन इको-पार्क के रूप में विकसित होंगे, जहाँ मनोरंजन, व्यायाम और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.   Read More ...

free visitor counters