बजा Pawan Singh का गाना Raja Rangbaz, सुनते ही भैंस पर चढ़ गई महिला, घूंघट में किया ऐसा डांस!

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल होने के लिए लोग अजीबोगरीब कंटेंट बनाने से भी नहीं हिचकते. डांस रील्स तो आपने भी कई देखे होंगे लेकिन अब इसे भी थोड़ा हटकर बनाने की कोशिश की जाने लगी है. इसी कड़ी में एक महिला ने अपने घर के आंगन में बंधे भैंस पर चढ़कर डांस रील बनाया. इंस्टाग्राम पर @babita__12222 नाम से बने अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया. इसमें महिला को घूंघट में पवन सिंह के ट्रेंडिंग सॉन्ग राजा रंगबाज पर डांस करते देखा गया. लेकिन महिला जमीन पर नहीं, बल्कि भैंस पर खड़ी होकर नाच रही थी. जैसे ही वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोग वीडियो देखकर हैरानी भी जता रहे हैं. कई ने लिखा कि वायरल होने की सनक में बेचारे भैंस पर इतना बोझ हो गया.   Read More ...

free visitor counters