डीजे को देखकर दिल हार बैठी लड़कियां, घेरकर लगीं प्यार बरसाने, 12 करोड़ व्यूज के साथ वीडियो वायरल!

Image credit: Internet

बड़े-बड़े डिस्को और पब्स में आपको डीजे मिलेंगे जो एक से एक रोचक गाने बजाकर लोगों को एंटरटेन करते हैं. डीजे लड़के या लड़कियां दोनों हो सकते हैं. उन्हें भी आकर्षक लगना पड़ता है जिससे उस डिस्को या पब का नाम बढ़े. इसी वजह से एक डीजे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस शख्स का नाम Aerreo (@aerreo) है और उनके इंस्टाग्राम पर 15 लाख फॉलोअर्स हैं जो उनके गानों से ज्याद उनके दीवाने हैं. एरियो अक्सर शर्टलेस नजर आते हैं और उनपर लड़कियां फिदा हो जाती हैं. कई वीडियोज में लड़कियां बिल्कुल उनके पास खड़ी होकर नाचती दिखाई देती हैं, जिससे वो भी थोड़े-थोड़े असहज मालूम होते हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे 12 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. लड़कियां उन्हें घेरकर खड़ी दिख रही हैं. ये वीडियो बेंगलुरु का है. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)   Read More ...

free visitor counters