अचनाक नाग बन बैठे चचा जान, Nagin-Nagin पर खूब उठाया फन, औरतों के साथ करते दिखे Grand Masti!

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर एक चचाजान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लाल दाढ़ी वाले इस चचा को महिलाओं के साथ डांस करते देखा गया. वीडियो किसी समारोह का जान पड़ता है. कई महिलाओं के बीच खड़े इकलौते चचा ने अपने डांस से सबको दीवाना बना डाला. नागिन-नागिन गाने पर चचा महिलाओं के साथ थिरकते नजर आए. जैसे ही वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कमेंट्स भी उतने ही जबरदस्त थे. एक यूजर ने लिखा कि अब चचा को कब्र में ही नागिन नजर आएगी. वहीं एक अन्य ने लिखा कि अब सिर्फ अजान ही चचा को रोक सकती है.   Read More ...

free visitor counters