छपरा के किसान का अनोखा तरीका, डबल फसल से हो रहा बंपर मुनाफा, देखें वीडियो

Image credit: Internet

छपरा जिले के किसान अब नए-नए तरीकों से खेती कर अच्छी आमदनी कर रहे हैं. रिविलगंज प्रखंड के बैजू टोला गांव निवासी किसान अचल सिंह ने एक ही खेत में मक्का और मटर की खेती कर मिसाल पेश की है. उन्होंने 8 एकड़ जमीन में दोनों फसलें एक साथ लगाईं, जिससे कम लागत में दोगुनी कमाई हो रही है. अचल सिंह ने बताया कि पहले खेत की जुताई कर मटर की बुवाई की जाती है, उसके बाद मक्का बोया जाता है. ध्यान रखा जाता है कि मटर का बीज कम डाला जाए, ताकि दोनों फसलें अच्छी तरह बढ़ सकें. मटर की फसल पहले तैयार हो जाती है और मक्का के बड़े होने से पहले ही इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है.   Read More ...

free visitor counters