पीली साड़ी में लड़की ने गाया Emraan Hashmi का रोमांटिक Song, सुनते ही जजों ने बंद कर लिए कान!

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर टैलेंट्स की भरमार है. लोग अपने टैलेंट को अब सोशल मीडिया के जरिये सबके सामने लाने लगे हैं. लेकिन इसी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे टैलेंट भी नजर आ जाते हैं, जिसे देखकर हंसी ही नहीं रूकती. हाल ही में इंस्टाग्राम पर @rahul__x9957 नाम से बने अकाउंट पर एक लड़की का ऐसा सिंगिंग टैलेंट नजर आया कि सबकी हंसी छूट गई. वीडियो में एक लकड़ी को स्टेज पर गाना गाते देखा गया. लड़की ने इमरान हाश्मी की फिल्म गैंगस्टर का या अली गाना चुना था. लड़की की आवाज इतनी बेसुरी थी कि पीछे बैठे जजों को अपने कान बंद करने पड़े. लेकिन लड़की पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उसने अपना गाना पूरा किया और स्टेज से उतर आई. वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंट की बौछार कर दी. एक ने लिखा कि बहुत अच्छा गाया, अब दुबारा मत गाना. वहीं एक ने कमेंट किया कि भगवान ऐसा कॉन्फिडेंस किसी को ना दे. आप भी सुनिए ये बेसुरा गाना....   Read More ...

free visitor counters