ऑर्केस्ट्रा डांसर ने खड़े-खड़े किये ऐसे इशारे, दिल हार बैठे लोग, पूछने लगे- Mujhse Shadi Karogi?

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर एक वेडिंग फंक्शन के दौरान बुलाए गए ऑर्केस्ट्रा डांसर की खूबसूरती की खूब तारीफ हो रही है. डांसर ने आज की रात गाने पर खड़े-खड़े ही ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि लोग अपना दिल हार गए. लोगों का ध्यान डांसर के एक्सप्रेशन ने खींच लिया. जहां आमतौर पर डांसर्स खूब एनर्जी लगाकर नाचती हैं, वहीं ये डांसर पर गाने पर लिप्सिंग कर रही थी और बेहद नजाकत से एक्सप्रेशन दे रही थी. उसकी खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. कई लोग लड़की का नाम और पता पूछते नजर आए. कई ने उसे शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. आप भी एन्जॉय करिये डांसर की नजाकत...   Read More ...

free visitor counters